Rajasthan Pre. D.El.Ed. Examination 2024: राजस्थान में संचालित विभिन्न शिक्षण प्रशिक्षण संस्थानों में D.El.Ed. सामान्य तथा संस्कृत के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। बता दें कि पहले इसे बीएसटीसी के नाम से जाना जाता था। राज्य सरकार एवं राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षक परिषद द्वारा प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 11 मई से प्रारंभ हो गए हैं।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 में 2024 निर्धारित की गई है। राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य/ संस्कृत) प्रवेश परीक्षा 2024 का आयोजन 30 जून 2024 को किया जाएगा। इच्छुक एवं योग/ उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करके प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा सामान्य संस्कृत प्रवेश परीक्षा 2024 (Pre D.El.Ed Examination 2024) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Rajasthan Pre D.El.Ed 2024 Important Date :अधिसूचना और आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथि और लिंक
आयोजन | महत्वपूर्ण तिथि |
राजस्थान प्रारम्भ शिक्षा में डिप्लोमा 2024 Rajasthan Pre D.El.Ed 2024 | – |
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि | 11 मई 2024 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि (Rajasthan Pre D.El.Ed 2024last date) | 31 मई 2024 |
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि | 31 मई 2024 |
परीक्षा तिथि (Rajasthan Pre D.El.Ed 2024 exam date) | 30 जून 2024 रविवार |
ऑफिशियल वेबसाइट | D.El.Ed |
Rajasthan Pre D.El.Ed | Notification |
Apply Online link | Apply Online |
Rajasthan Pre. D.El.Ed. Examination 2024 Eligibility: योग्यता राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा जिसे पहले बीएसटीसी के नाम से जाना जाता था, के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए:
शैक्षिक योग्यता
राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य/ संस्कृत) के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से उच्च माध्यमिक परीक्षा अथवा समकक्ष की परीक्षा पास होना चाहिए तथा उच्च माध्यमिक परीक्षा में न्यूनतम अंक विभिन्न वर्गों के लिए इस प्रकार से है:
- सामान्य वर्ग 50%
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति 45%
- ओबीसी 45%
- दिव्यांग 45%
- विधवा परित्यक्ता तलाकशुदा महिलाएं 45%
- जो अभ्यर्थी वर्ष 2024 की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं वह भी आवेदन करने के पात्र माने जाएंगे तथा काउंसलिंग के समय उन्हें निर्धारित पात्रता की सभी शर्तों को पूरा करना होगा।
आयु सीमा
- राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा 2024 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 1 जुलाई 2024 को 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- अनुसूचित जाति/ जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्रावधानों के अनुसार आयु सीमा में छूट है।
- विधवा/ तलाकशुदा तथा परित्यक्ता महिलाओं के लिए आयु सीमा का बंधन नहीं है।
अभ्यर्थी राजस्थान राज्य के ई मित्र कियोस्क से या ऑफिसियल वेबसाइट https://predeledraj2024.in से आवेदन कर सकते है।
राजस्थान बीएसटीसी 2024 आवेदन शुल्क Rajasthan D.El.Ed. (BSTC) 2024 Application Fees
राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा के लिए आवेदन शुल्क इस प्रकार से है
- राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.El.Ed. सामान्य व संस्कृति किसी एक पाठ्यक्रम के लिए आवेदन शुल्क : ₹450/-
- राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.El.Ed. सामान्य व संस्कृति दोनों पाठ्यक्रम के लिए आवेदन शुल्क : ₹450/-
- आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन पेमेंट डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग/ यूपीआई के जरिए ही किया जा सकता है आवेदन शुल्क भुगतान करने के बाद ही आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी प्रिंट की जा सकेगी।
Rajasthan Pre. D.El.Ed. 2024 Exam Pattern : प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा एग्जाम पैटर्न
राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा 2024 परीक्षा का एग्जाम पैटर्न इस प्रकार से है:
मानसिक योग्यता (Mental Ability) | राजस्थान राज्य की जानकारी | शिक्षण क्षमता Teaching aptitude | अंग्रेजी english | संस्कृति | हिंदी | |
प्रश्नों को संख्या | 50 | 50 | 50 | 20 | 30 | 30 |
अंक Mark | 150 | 150 | 150 | 60 | 90 | 90 |
- प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा तथा समान एवं प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा संस्कृत दोनों के लिए प्रश्न पत्र का प्रारूप बहुविकल्पी होगा।
- अभ्यर्थियों के सामने प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प होंगे, जिसमें एक सही उत्तर होगा। अभ्यर्थियों को अपने ओएमआर शीट पर सही उत्तर के सामने के गोले को कल करना होगा।
- जो अभ्यर्थी सामान्य प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा तथा संस्कृत प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा दोनों का चयन करते हैं उन्हें संस्कृत भाग को हल करना होगा।
How to Apply Rajasthan Pre D.El.Ed 2024: ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा करने ल इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट से आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने को निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करे –
- सबसे पहले Pre D.El.Ed Examination form की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
- अब होम पेज पर Pre D.El.Ed 2024 के लिए Form 2024 पर क्लिक करें।
- अब ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन करें।
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद अपने आवेदन फॉर्म को पूरा भरकर सबमिट करें।
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- अब आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल ले।
प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा सामान्य/ संस्कृत प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए पाठ्यक्रम :Pre. D.El.Ed. Examination 2024 Syllabus
राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा सामान्य / संस्कृत प्रवेश परीक्षा का सिलेबस पीडीएफ को नीचे दिए गए click Here Syllabus pdf बटन पर क्लिक करके डाउनलोड किया जा सकता है:
Pre. D.El.Ed. Examination 2024 Syllabus pdf link: Click Here Syllabus
मानसिक योग्यता (Mental Ability) Syllabus
मानसिक योग्यता के 50 प्रश्न होंगे। मानसिक योग्यता का सिलेबस इस प्रकार से है:
रीजनिंग/ तार्किक योग्यता Reasoning, समरूपता Analogy, विभेदीकरण Discrimination, Relationship संबद्धता, Analysis विश्लेषण,
Logical Thinking तार्किक चिंतन
राजस्थान की सामान्य जानकारी (General Awareness of Rajasthan) syllabus
राजस्थान राज्य की राजनीतिक, ऐतिहासिक, कला संस्कृति और साहित्य, आर्थिक, भौगोलिक, लोक जीवन, सामाजिक व पर्यटन की जानकारी
शिक्षक अभिक्षमता (Teaching Aptitude) Syllabus
शिक्षण अधिगम Teaching Learning
रचनात्मकता Creativity
सतत एवं व्यापक मूल्यांकन Continuous and Comprehensive Evaluation
संचार कौशल Communication Skills
प्रोफेसनल एटीट्यूड Professional Attitude
सामाजिक संवेदनशीलता Social Sensitivity
भाषा योग्यता 50 प्रश्न
भाषा योग्यता (Language Ability) Syllabus
भाषा योग्यता में अभ्यर्थियों को हिंदी संस्कृत और अंग्रेजी में से किन्हीं दो भाषा का चयन करके प्रश्न हल करना होगा। अंग्रेजी भाषा के प्रश्न सभी के लिए अनिवार्य होंगे। अभ्यर्थी हिंदी अथवा संस्कृत में किसी एक भाषा का चुनाव कर सकते हैं। अर्थात भाषा के तीन भाग होंगे जिसमें अंग्रेजी, संस्कृत और हिंदी के प्रश्न होंगे। सभी अभ्यर्थियों को अंग्रेजी भाषा के प्रश्न हल करने होंगे तथा हिंदी और संस्कृत में किसी एक भाषा के प्रश्न को हल करना होगा। नीचे अंग्रेजी संस्कृत और हिंदी भाषा का सिलेबस (Syllabus) दिया जा रहा है:
अंग्रेजी (English) Syllabus 2024
Comprehension, Spotting Errors, Narration, Prepositions, Articles, Connectives, Correction of Sentences, Kind of Sentences, Sentence Completion, Tense, Vocabulary, Synonym, Antonym, One Word Substitution, Spelling Errors
संस्कृति Syllabus
वर्ण विचार, शब्द रूप, धातु रूप, उपसर्ग, प्रत्यय, सन्धि, समास, लिंग एवं वचन, विभक्तियाँ, कारक ज्ञान
हिंदी (Hindi) Syllabus
पर्यायवाची शब्द, विलोम शब्द, युग्म शब्द
वाक्य विचार, शुद्धिकरण (शब्द शुद्धि एवं वाक्य शुद्धि), मुहावरे एवं कहावतें, सन्धि, समास, उपसर्ग, प्रत्यय, वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द
Rajasthan Pre. D.El.Ed. Examination 2024 Exam Date: परीक्षा तिथि प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा तथा सामान्य संस्कृत प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा परीक्षा के लिए परीक्षा तिथि 30 जून 2024 दिन रविवार को निर्धारित किया गया है
Rajasthan Pre. D.El.Ed. Examination 2024 Admit card: एडमिट कार्ड
राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा 2024 (सामान्य तथा संस्कृत) के लिए प्रवेश पत्र एडमिट कार्ड प्रस्तावित परीक्षा तिथि 30 जून 2024 से एक सप्ताह पूर्व जारी किया जाएगा अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा की वेबसाइट https://predeledraj2024.in पर विजिट करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
हेल्प लाइन
राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य/ संस्कृत) के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को यदि किसी भी प्रकार की कोई समस्या होती है तो वह हेल्पलाइन नंबर की मदद से अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।
- हेल्पलाइन नंबर : 0744279739, 911682838 (समय सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक)
- Email id : helpdeskpredeled@vmou.ac.in
- Website: predeledraj2024.in