CDS 2024 Notification, Important Dates, Syllabus Download

अगर आप ग्रेजुएट है तथा भारतीय सेवा में अवसर पद पर भर्ती होना चाहते हैं तो आपके पास एक सुनहरा मौका है 12 वीं पास युवाओं के पास रक्षा क्षेत्र में कैरियर बनाने का एक सुनहरा मौका है। संघ लोक सेवा आयोग (UPS) द्वारा सीडीएस ll 2024 (CDS Form 2024) के 459 पदों के लिए नोटिफिकेशन (CDS Notification 2024 in Hindi) जारी कर दिया गया है। इसके जरिये आर्मी, नेवी तथा एयर फोर्स में कुल 459 अफसरों की भर्ती की जाएगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशल वेबसाइट www.upsc.gov.in  पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बता दे CDS Full Form Combined Defence Services होता है। सीडीएस की परीक्षा साल में दो बार यूपीएससी द्वारा आयोजित कराई जाती है। CDS 2024 परीक्षा के माध्यम से एसएससी पुरुष तथा महिला नॉन टेक्निकल कोर्स में दाखिला दिया जाएगा यह कोर्स इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून, इंडियन नेवल एकेडमी एझिमाला, एयर फोर्स एकेडमी हैदराबाद, ऑफीसर ट्रेंनिंग एकेडमी चेन्नई में ट्रेनिंग कराई जाएगी।

CDS 2 2024 Notification :

UPSC CDS 2024 के लिए एप्लिकेशन फॉर्म (CDS Application form 2024) भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशल वेबसाइट से CDS Exam के लिए रजिस्ट्रेशन  (CDS Registration form 2024) कर सकते हैं। CDS Form 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 मई से शुरू हो गया है। सीडीएस फॉर्म 2024 को 04 जून 2024 तक ऑनलाइन (CDS application form 2024) भरा जा सकता है।

UPSC CDS Registation 2024 Important Date :अधिसूचना और आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथि और लिंक

आयोजक महत्वपूर्ण तिथि
CDS 2024 
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि 15 मई 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि (CDS 2024 last date)04 जून  2024
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि04 जून 2024
 परीक्षा तिथि (CDS ll 2024  Exam date)01 सिंतबर 2024 रविवार
ऑफिशियल वेबसाइट UPSC
CDS 2024Notification
CDS 2024 Apply Online linkApply Online

CDS Qualification 2024: योग्यता

 CDS 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 मई शुरू हो गई है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए:

राष्ट्रीयता

  • एनडीए के लिए आवेदन करने वाले पुरूष एवं महिला अभ्यर्थी अविवाहित हो।
  • एनडीए के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार भारत का नागरिक हो या तिब्बत/ नेपाल/ भूटान के शरणार्थी हो।
  • भारतीय मूल का व्यक्ति जो भारत में स्थायी रूप से बसने के इरादे से पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका और पूर्वी अफ्रीकी देशों केन्या, युगांडा, संयुक्त गणराज्य तंजानिया, जाम्बिया, मलावी, ज़ैरे और इथियोपिया या वियतनाम से आया हो। बशर्ते भारत सरकार द्वारा पात्रता का प्रमाण पत्र जारी किया गया हो
  •  गोरखाओं को छोड़कर, ऐसे विदेशी नागरिक जिन्हें भारत सरकार द्वारा पात्रता प्रमाण पत्र प्राप्त किए हैं वह भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता

  • (i) आई.एम.ए. के लिए और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की डिग्री या समकक्ष।
  • (ii) भारतीय नौसेना अकादमी के लिए- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से इंजीनियरिंग में डिग्री
  • (iii) वायु सेना अकादमी के लिए – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री (10+2 स्तर पर भौतिकी और गणित के साथ) या बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग।
  • सेना/नौसेना/वायु सेना के रूप में पहली पसंद वाले स्नातकों को एसएसबी में एसएसबी साक्षात्कार शुरू होने की तारीख पर स्नातक/अनंतिम प्रमाणपत्र का प्रमाण जमा करना होगा।

CDS Age Limit : आयु सीमा

  • (i) आईएमए के लिए – केवल अविवाहित पुरुष उम्मीदवार जिनका जन्म 02 जुलाई 2001 से पहले और 1 जुलाई 2006 के बाद नहीं हुआ हो, पात्र हैं।
  • (ii) भारतीय नौसेना अकादमी के लिए – केवल अविवाहित पुरुष उम्मीदवार जिनका जन्म 02 जुलाई, 2001 से पहले और 1 जुलाई, 2006 के बाद नहीं हुआ हो, पात्र हैं।
  • (iii) वायु सेना अकादमी के लिए- आयु: 1 जुलाई, 2025 को 20 से 24 वर्ष यानी 2 जुलाई, 2001 से पहले और 1 जुलाई, 2005 के बाद का जन्म नहीं (डीजीसीए (भारत) द्वारा जारी वैध और वर्तमान वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस रखने वाले उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में  26 वर्ष तकछूट है
  • यानी जिनका जन्म 2 जुलाई, 1999 से पहले और 1 जुलाई, 2005 के बाद नहीं हुआ हो, वे ही पात्र हैं।
  • ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी- (पुरुषों के लिए एसएससी कोर्स) के लिए केवल अविवाहित पुरुष उम्मीदवार ही पात्र हैं जिनका जन्म 2 जुलाई, 2000 से पहले और 1 जुलाई, 2006 के बाद नहीं हुआ हो।
  • अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी के लिए – (एसएससी महिला गैर-तकनीकी पाठ्यक्रम) अविवाहित महिलाएं, निःसंतान विधवाएं जिन्होंने पुनर्विवाह नहीं किया है और निःसंतान तलाकशुदा (तलाक के दस्तावेजों के कब्जे में) जिन्होंने पुनर्विवाह नहीं किया है वे पात्र हैं। उनका जन्म 2 जुलाई, 2000 से पहले और 1 जुलाई, 2006 के बाद नहीं होना चाहिए।
  • आयु सीमा में नियमानुसार छूट का प्रावधान है।

CDS Application form 2024 Fees : आवेदन शुल्क

  • एनडीए के लिए सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को लिए आवेदन शुल्क 100/- रुपये है।
  • एससी, एसटी, महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क शून्य है अर्थात उन्हें कोई आवेदन फीस नही जमा करनी होगी।
  • आवेदन फीस केवल ऑनलाइन माध्यम डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग/ एसबीआई चालान के माध्यम से सबमिट कर सकते हैं।

UPSC CDS II Vacancy Details: यूपीएससी सीडीएस II 2024 वैकेंसी

  • इंडियन मिलिट्री एकेडमी, देहरादून (159वां कोर्स)-100
    इंडियन नेवल एकेडमी, एझिमाला कोर्स- 32
    एयरफोर्स एकेडमी, हैदराबाद (प्री-फ्लाइंग) ट्रेनिंग कोर्स- 32
    ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई (122वां एसएससी पुरुष) नॉन टेक्निकल कोर्स- 276
    ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई (36वें एसएससी महिला ) नॉन टेक्निकल कोर्स-19

CDS 2024 Exam Pattern : एग्जाम पैटर्न

  • CDS Recruitment 2024 के लिये लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिये चयन होगा।
  • लिखित परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर पर दंड स्वरूप एक तिहाई अंक काट लिया जाएगा
  •  CDS Form 2024 की लिखित परीक्षा भाग (A) भारतीय सैन्य अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी और वायु सेना अकादमी में प्रवेश के लिए होगा, जिसके परीक्षा का प्रारूप इस प्रकार से होगा:
विषय समयअधिकतम अंक
अंग्रेजी english 2 घंटे100
सामान्य ज्ञान general knowledge 2 घंटे100
प्रारंभिक गणित Elementry Mathematics2 घंटे100

(B) अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी में प्रवेश के लिए परीक्षा का प्रारूप इस प्रकार से होगा:

विषय समयअधिकतम अंक
अंग्रेजी 2 घंटे100
सामान्य ज्ञान 2 घंटे100

How to Apply CDS 2024 2024: ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

CDS Application form 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के अभ्यर्थी UPSC की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने को निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करे –

  •  सबसे पहले UPSC की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब होम पेज पर CDS 2024 के लिए पहले OTR फॉर्म को भरे।
  • CDS Registation 2024 के ORT को भरने के लिए New Registrarion के विकल्प कर क्लिक करे।
  • अब अपनी ईमेल और पासवर्ड से लॉग इन करे।
  • अब अपना आवेदन फॉर्म (CDS form 2024) भर ले
  • अब आवश्यक डाक्यूमेंट को अपलोड कर के सबमिट कर दे।
  • अंत मे CDS Application fees 2024 का भुगतान करें।
  • अब आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल कर अपने पास रख ले।

CDS 2 Exam Date: परीक्षा तिथि

CDS II exam date 2024 की लिखित परीक्षा के लिए परीक्षा तिथि (CDS Exam Date) 1 सितंबर 2024 दिन रविवार को निर्धारित किया गया है।

CDS II 2024 Admit card: एडमिट कार्ड

  •  सीडीएस 2 2024 की लिखित परीक्षा के लिये एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से एक सप्ताह पूर्व जारी कर दिया जाएगा।
  • अभ्यर्थी UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाऊनलोड कर सकते हैं।

CDS 2024 के लिए पाठ्यक्रम :  CDS 2024 Syllabus

CDS exam के लिए CDS Syllabus 2024 के अनुसार इस प्रकार से है –

  • प्रारंभिक गणित के प्रश्नपत्रों का स्तर मैट्रिक स्तर का होगा।
  • अन्य विषयों के पेपरों का स्तर लगभग वैसा ही रहेगा जैसा भारतीय विश्वविद्यालय के स्नातक से अपेक्षा की जाती है।

CDS 2024 Syllabus pdf : यूपीएससी सीडीएस 2 का सिलेबस पीडीएफ

यूपीएससी द्वारा आयोजित हुई वाली CDS 2024 परीक्षा का सिलेबस डाऊनलोड करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करे।

क्लिक करे : UPSC CDS Syllabus pdf

यहाँ पर CDS Syllabus को text के रूप में भी नीचे विस्तार से दिया जा रहा है।

English/ अंग्रेजी के प्रश्न पत्र उम्मीदवारों की अंग्रेजी की समझ का परीक्षण करने के लिए डिज़ाइन किया जाएगा

सामान्य ज्ञान जिसमें वर्तमान घटनाओं और ऐसे मामलों का ज्ञान शामिल है

भारत के इतिहास और भूगोल पर भी प्रश्न शामिल होंगे

CSD Mathematics Syllabus : सीडीएस प्रारंभिक गणित सिलेबस

Number System—Natural numbers, Integers, Rational and Real numbers. Fundamental operations, addition, substraction, multiplication, division, Square roots, Decimal fractions. Unitary method, time and distance, time and work, percentages, applications to simple and compound interest, profit and loss, ratio and proportion, variation.

 Elementary Number Theory—Division algorithm. Prime and composite numbers. Tests of divisibility by 2, 3, 4, 5, 9 and 11. Multiples and factors. Factorisation Theorem. H.C.F. and L.C.M. Euclidean algorithm. Logarithms to base 10, laws of logarithms, use of logarithmic tables.

ALGEBRA

Basic Operations, simple factors, Remainder Theorem, H.C.F., L.C.M., Theory of polynomials, solutions of quadratic equations, relation between its roots and coefficients (Only real roots to be considered). Simultaneous linear equations in two unknowns—analytical and graphical solutions. Simultaneous linear inequations in two variables and their solutions. Practical problems leading to two simultaneous linear equations or inequations in two variables or quadratic equations in one variable & their solutions. Set language and set notation, Rational expressions and conditional identities, Laws of indices.

TRIGONOMETRY

Sine ×, cosine ×, Tangent × when 0° < × < 90° Values of sin ×, cos × and tan ×, for × = 0°, 30°, 45°, 60° and 90°, Simple trigonometric identities. Use of trigonometric tables. Simple cases of heights and distances.

GEOMETRY

Lines and angles, Plane and plane figures, Theorems on (i) Properties of angles at a point, (ii) Parallel lines, (iii) Sides and angles of a triangle, (iv) Congruency of triangles,

(v) Similar triangles, (vi) Concurrence of medians and altitudes, (vii) Properties of angles, sides and diagonals of a parallelogram, rectangle and square, (viii) Circles and its properties including tangents and normals, (ix) Loci.

MENSURATION

Areas of squares, rectangles, parallelograms, triangle and circle. Areas of figures which can be split up into these figures (Field Book), Surface area and volume of cuboids, lateral surface and volume of right circular cones and cylinders, surface area and volume of spheres.

STATISTICS

Collection and tabulation of statistical data, Graphical representation frequency polygons, histograms, bar charts, pie charts, etc. Measures of central tendency.

CDS 2024 – Frequently Asked Questions

सीडीएस का फुलफोर्म (CDS Full Form) क्या होता है?

CDS का फुलफोर्म Combined Defence Services होता है।

यूपीएस द्वारा आयोजित होने वाली CDS exam में CDS Age limit” क्या है?

ऐसे अभ्यर्थी जिनकी उम्र न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष है वह सीडीएस 2024 के लिए आवेदन कर सकते है। आयु सीमा (CDS Age Limit) में नियमानुसार छूट का प्रावधान है।

सीडीएस परीक्षा कितनी बार आयोजित की जाती है?

सीडीएस परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है जो सीडीएस I और सीडीएस II नाम से आयोजित होती है।

CDS 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

CDS 2024 के लिए UPSC की वेबसाइट पर विजिट करके ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

CDS 2024 Application form last date क्या है?

CDS 2024 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 04 जून 2024 शाम 6 बजे है।

About the author
jobrasta.online

Leave a Comment